आगरा, नवम्बर 19 -- जनपद के कोतवाली क्षेत्र सोरों में निर्माणाधीन हाइवे पर बहादुर नगर के समीप पुलिया निर्माण की मांग को लेकर बुधवार को गांव के लोग धरना पर बैठ गए। ग्रामीणों का कहना था कि पुलिया नहीं बनाए जाने से ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित होगा। उन्हें आने-जाने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ेगी। जबकि पुलिया बनने के बाद उनका आवागमन सुगम हो जाएगा। ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मिलते ही सोरों इंस्पेक्टर जगदीशचंद्र मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्या सुनी और समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया। इंस्पेक्टर के समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण धरना प्रदर्शन को स्थगित कर घर के लिए चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...