बलिया, अक्टूबर 7 -- सिकन्दरपुर। क्षेत्र के जमुई निवासिनी रीना देवी सोमवार को नवानगर ब्लॉक परिसर के बाहर धरना पर बैठकर प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। रीना का कहना है कि वह पिछले चार महीनों से लगातार अपने परिवार रजिस्टर की नकल और जाति प्रमाण पत्र के लिए प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक उन्हें कोई समाधान नहीं मिला। उनका आरोप है कि वह पंचायत अधिकारी से लेकर बीडीओ, तहसीलदार और एसडीएम सभी अधिकारियों के यहां चक्कर लगा चुकी है। बावजूद कार्य पूरा नहीं हुआ, जो व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिह्न है। ऐलान किया कि जब तक उनकी मांग पूरा नहीं होगा वह धरना पर बैठी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...