बिजनौर, मई 1 -- बिजनौर। नेशनल हाइवे बैराज रोड पर नहर के पुल से हेमराज नाले तक सर्विस रोड एवं हेमराज कॉलोनी के सामने अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर 13 दिनों से दिए जा रहे धरने पर बिजनौर सांसद चंदन सिंह चौहान ने पहुंचकर अंडरपास निकाले जाने का आश्वासन दिया। सांसद के आश्वासन पर अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने अनशन तोड़ दिया। ग्रामीणों ने एक ज्ञापन भी सांसद को सौंपा। बिजनौर में नेशनल हाइवे बैराज रोड पर स्थित नहर के पुल से लेकर हेमराज नाले तक सर्विस रोड व हेमराज कॉलोनी के सामने अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर 18 अप्रैल से हेमराज कालोनी, कोलीफार्म, धर्मनगरी, काजीवाला, मुकीमपुर धारू, बुरहानुद्दीनपुर, चांदपुर नौआबाद, इटावा, मौहम्मदपुर मंडावली, धर्मनगरी बढ़कला, फरीदपुर काजी आदि गांवों के ग्रामीण अनिश्चिकालीन धरना दे रहे है। गुरूवार को ग्रामीणों के धरना स्...