प्रयागराज, जून 30 -- सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी शिक्षकों की भर्ती के लिए तीन साल पहले जारी विज्ञापन की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग पर धरना दे रहे प्रतियोगी छात्रों को सोमवार को पुलिस ने खदेड़ दिया। छात्र अधिकारियों से आश्वासन चाहते थे कि इन दोनों परीक्षाओं की तिथि निर्धारित की जाए और पुनः स्थगित न हो। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने आयोग के उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय से मुलाकात की। पुलिस की मौजूदगी में हुई वार्ता के बीच उपसचिव ने कहा कि परीक्षा तिथि पर इसलिए कुछ नहीं कह सकते क्योंकि इस पर निर्णय आयोग की बैठक में होगा। वार्ता बेनतीजा रहने पर छात्रों ने फिर से धरना शुरू कर दिया तो पुलिस ने उन्हें मौके से खदेड़ दिया। हालांकि छात्रों का दावा है कि पुलिस ने लाठीचार्ज किया। प्रदर...