फतेहपुर, जून 24 -- बहुआ। क्षेत्र की बिजली समस्या से आजिज होकर भारतीय किसान यूनियन ने उपकेंद्र में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया। जिसकी जानकारी पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने किसानों से अपशब्द कह दिया, जिस पर किसानों का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। और किसानों ने बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राज्य मार्ग जाम कर दिया। किसानों का कहना था कि दरवेशाबाद से जाने वाली 33 हजार की हाईटेंशन लाइन में दरवेशाबाद से बहुआ के मध्य करीब डेढ़ माह तक काम चला। जिसके चलते नई लाइन डालने के साथ ही पोल लगाए गए इसके बावजूद लगातार ब्रेक डाउन से समस्याएं उठानी पड़ रही हैं। वहीं कोडार में एक साल बाद भी टूटे सात पोल नहीं लगवाए जा सके। जबकि करसवा गांव में पोल तो एक साल पहले खड़े कर दिए गए लेकिन अब तक केबल नहीं लगाई गई। इसी प्रकार बहुआ टाउन से ट्राली ट्रांसफार्मर मौजूद होने क...