लखनऊ, अप्रैल 11 -- मोहनलालगंज। मांगों को लेकर मोहनलालगंज तहसील परिसर में धरना देने के लिए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के कार्यकर्ता शुक्रवार को पहुंच गए। जानकारी मिलने पर एसडीएम ने पदाधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद सभी वापस हो गए। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष (पूर्वी) प्रताप बहादुर व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार की अगुवाई में दर्जनो किसान तहसील पहुंच गए। भ्रष्टाचार, देवती गांव में ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा, और मृतक किसान श्यामलाल की वरासत का मुद्दा उठाया। एसडीएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...