नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। वहीं सुबह से ही मनरेगा का नाम बदलकर जी राम जी योजना करने को लेकर विपक्षी सांसद संसद भवन परिसर में धरना दे रहे थे। सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष हंगामा करने लगा। इसके बाद दोनों सदन स्थगति कर दिए गए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि इस सत्र में 15 बैठकें हुईं। अठारहवीं लोकसभा के छठे सत्र में सदन ने आठ सरकारी विधेयकों को मंजूरी दी। इनमें महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की जगह लेने के लिए लाया गया 'विकसित भारत-जी राम जी विधेयक, 2025' शामिल है जिसे लेकर विपक्ष ने भारी विरोध दर्ज कराया। सदन ने 'भारत के रुपांतरण के लिए नाभिकीय ऊर्जा का संधारणीय दोहन और अभिवर्द्धन (शांति) विधेयक, 2025', 'सबका बीमा सबकी ...