महाराजगंज, अप्रैल 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सदर के कार्यसमिति की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शिक्षक भवन महराजगंज पर हुई। इस दौरान ब्लॉक कार्यसमिति के ब्लॉक मंत्री अखिलेश कुमार पाठक ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देश के क्रम में तथा जिला कार्यसमिति की बैठक में लिए गए निर्णय के क्रम में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं संबंधी 14 सूत्रीय मांगों को लेकर एक मई को बीएसए कार्यालय पर 12 बजे से 4 बजे तक धरना और ज्ञापन देने का कार्यक्रम निर्धारित है। इसमें सभी शामिल होकर धरना देंगे। उन्होंने बताया कि अपनी 14 सूत्रीय मांगों के समर्थन में जनपदीय नेतृत्व द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष बैजनाथ सिंह ने कहा कि एक अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त ...