मुंगेर, जनवरी 28 -- मुंगेर, निज संवाददाता । मांगों की पूर्ति नहीं होने से आक्रोशित गृहरक्षकों का चरणबद्ध आंदोलन सोमवार को धरना के साथ आरंभ हुआ। किला परिसर स्थित शहीद स्मारक के समीप बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले गृह रक्षकों ने धरना दिया। जिलाध्यक्ष दिवाकर यादव के नेतृत्व में जिला में कार्यरत सैकड़ों गृहरक्षक धरना में शामिल हुए। धरना के बाद सरकार को संबोधित मांगों का ज्ञापन शिष्टमंडल ने डीएम को समर्पित किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि वर्षों से लंबित समस्याओं के समाधान हेतु गृहरक्षकों की ओर से कई चरण में आंदोलन चलाया गया। करीब छह माह तक चले आंदोलन के बाद सरकार और संघ के प्रतिनिधि मंडल के साथ 15 अक्टूबर को वार्ता हुई। वार्ता में समस्या समाधान पर सहमति बनी थी। परंतु वार्ता के तीन माह बीत जाने के बाद भी अब तक समझौता के अनुरूप एक भी ...