चम्पावत, अगस्त 1 -- टनकपुर। सेवानिवृत रोडवेज कर्मचारी कल्याण समिति की बैठक में जंतर मंतर में आयोजित दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में बढ़ चढकर भागीदारी करने का निर्णय लिया गया। रोडवेज कार्यशाला गेट पर रोडवेज के सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समिति के अध्यक्ष मोहन सिंह कार्की की अध्यक्षता और रेवाधर चौड़ाकोटी के संचालन में हुई कर्मचारियों की बैठक में राष्ट्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर ईपीएस 95 पेंशनर्स को न्यूनतम पेंशन व डीए दिए जाने समेत 4 सूत्री मांगों को लेकर 5 अगस्त से दिल्ली जंतर मंतर में आयोजित दो दिवसीय धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का निर्णय लिया गया। सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगों पर पर न्यायोचित कदम नहीं उठाती तब तक कर्मचारियों का संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में लीलाधर शर्मा भूपराम रवि...