रामगढ़, मई 4 -- केदला, निज प्रतिनिधि। श्रमिक संगठन सीसीएल सीकेएस ने रविवार को 13 मई को धरना और 16 मई को भूख हड़ताल कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परेज शाखा कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता सुरेश पवन और संचालन मो कासिम ने किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि पांच से 12 मई 2025 तक परेज परियोजना के पिट ऑफिस तीनों पाली, एक्सवेशन वर्कशॉप, परियोजना कार्यालय के साथ ही आरआरडब्लू तापीन प्रेम नगर में गेट मिटिंग किया जाएगा। संगठन ने सीसीएल की परेज परियोजना में व्याप्त समस्याओं को लेकर पिछले दिनों प्रबंधन को एक मांग पत्र दिया था। जिसमें संगठन ने कहा है कि परियोजना के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों का फोटो पहचान पत्र, कर्मचारियों और उनके परिजनों पर स्वास्थ्य के प्रति खर्च किए गए मेडिकल बिल का भुगतान अविलंब करने, परियोजना में विभिन्न पदों क...