मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर। कलेक्ट्रेट में धरना स्थल से डीएम को चेतावनी देने वाले आंदोलनकारी की मंगलवार को आधे घंटे के अंदर गिरफ्तारी हो गई। नगर थाने की पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। वह विस्थापितों के साथ कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचा था। बीते दो दिनों से कलेक्ट्रेट में विस्थापितों धरना चल रहा। मंगलवार को धरनास्थल को संबोधित करते हुए एक धरनार्थी ने डीएम को चैलेंज दिया। इसको लेकर मौके पर तैनात दंडाधिकारी ने पुलिस को उक्त व्यक्ति को हिरासत में लेने के लिए सूचना दी। आधे घंटे के अंदर पुलिस पहुंची और उसे धरना स्थल से पकड़ लिया। देर शाम तक उसे नगर थाने में रखा गया। थानेदार शरत कुमार ने बताया कि धरनास्थल से एक व्यक्ति को एहतियातन गिरफ्तार कर थाने लाया गया। बाद में उसे मुक्त कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...