बस्ती, जून 21 -- बस्ती। जनहित के सवालों को लेकर भाजपा नेता आशीष शुक्ल का आमरण अनशन तीसरे दिन भी शास्त्री चौक पर जारी रहा। मौके पर पहुंची नायब तहसीलदार ने आमरण अनशन समाप्त करने का आग्रह किया किंतु आशीष शुक्ल ने कहा कि जब तक डीएम, एसपी स्तर के अधिकारी मांग पत्र के आधार पर वार्ता कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन नहीं देते उनका अनशन जारी रहेगा। सरदार सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश पटेल, जिलाध्यक्ष विनय चौधरी ने शुक्रवार को अपना समर्थन दिया और अनशन में शामिल हुए। इसके पूर्व अंतराष्ट्रीय कायस्थ वाहिनी, ब्राम्हण महासभा, चित्रांश क्लब, बालाजी परिवार, विश्व हिन्दू महासंघ आदि संगठनों की ओर से अपना समर्थन दिया चा चुका है। आंदोलन कारियों का आरोप है कि आमरण अनशन के तीसरे दिन भी डीएम, एसपी ने धरने को संज्ञान में नहीं लिया जबकि आमरण अनशन को व्यापक समर्...