शामली, दिसम्बर 15 -- फर्स्ट डिवीजन के 24 बिजलीघरों पर तैनात संविदाकर्मियों के वेतन मे कटौती के मामले में तीसरे दिन अधिशासी अभियंता ने संविदाकर्मियों से मुलाकात कर समस्या पर बातचीत की और वेतन मे की गई कटौती पर सम्बंधित कम्पनी से वार्ता कर तत्काल समाधान का आश्वासन दिया। लेकिन संविदाकर्मियों ने स्पष्ट कर दिया कि तब तक पूर्ण समाधान नही होगा तब तक कार्य का बहिष्कार रहेगा। शामली के प्रथम डिवीजन पर तैनात 245 संविदा विद्युत कर्मियों के वेतन में की गई कटौती का मामला सोमवार को अधिकारियों तक पहुंच गया। सोमवार को अधिशासी अभियंता सौरभ पाठक ने फर्स्ट डिवीजन के सभी 24 बिजलीघरों के विद्युत कर्मियों को शामली कार्यालय बुलाया। बैठक में अधिशासी अभियंता ने संविदा कर्मियों को आश्वासन दिया कि सोमवार शाम तक वेतन से काटी गई पूरी धनराशि सभी कर्मचारियों के खातों मे...