शामली, मई 12 -- प्लाटों के विवाद के चलते सोमवार को भूख हडताल पर धरनारत महिलाओं ने तम्बू गाड लिए और ईदगाह परिसर मे निर्माण स्थल पर मजदूरी को पहुंचे मजदूरो को भगा दिया। जिससे निर्माण प्रक्रिया बाधित हुई तो गांव मे मस्जिद से अलाउंसमेंट किया गया,जिससे मौके पर सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण एकत्र हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस को लोगो की भीड को समझाकर शांत किया। वही मामले को बढता देख एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण करने का आश्वासन दिया है। चौसाना के गांव जिजौला में एक व्यक्ति द्वारा अपनी भूमि को बेचकर प्लाट काट बैनामें करा दिये गये और 10-12 बैनामा धारकों को कब्जे भी दे दिये गये। आरोप है कि सालो बाद उसी भूमि स्वामी ने ही ईदगाह के नाम पर भूमि को बेचा भी और दान भी दिया। जिसके बाद बैनामा धारको को पता लगा कि जिस भूमि का बैनामा उनके नाम ...