धनबाद, फरवरी 3 -- धनबाद। विशेष संवाददाता 13 दिनों के बकाया वेतन,सेवानिवृत्त कर्मियों को स्मार्ट हेल्थ कार्ड सहित कई मांगों को लेकर पिछले एक सप्ताह से धरना पर बैठे धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ को बीसीसीएल प्रबंधन ने चार फरवरी को वार्ता के लिए बुलाया है। धकोकसंघ अध्यक्ष मुरारी तांती एवं महामंत्री उमेश सिंह ने कहा कि संघ 13 दिन के बकाया वेतन राशि एव स्मार्ट हेल्थकार्ड सहित 116 मांगो को लेकर अनिश्चितकालिन धरना पर बैठे हैं। प्रबंधन मजदुर विरोधी नीतियों का परिचय देते हुए हमारी मांगो को लटकाए हुए। जबतक प्रबंधन सभी मांगे मान नहीं लेती तबतक धरना चलता रहेगा। चार फरवरी को वार्ता के लिए बुलाया गया है। धरना में पूटकी बलिहारी क्षेत्र अयोध्या मिश्रा,राजलाल यादव, शिवशंकर पांडेय, बी एन झा, गणेशपति सिंह, प्रितम सिंह, सूबोध कुमार पांडेय, विनेश राम, रामेश्वर म...