धनबाद, सितम्बर 8 -- अलकडीहा। कुजामा लोडिंग पॉइंट में रोजगार देने की मांग को लेकर डीपू धौड़ा के ग्रामीण संयुक्त मोर्चा ने चौथे दिन रविवार को जोरदार प्रदर्शन किया। लोडिंग पॉइंट के समीप चार दिनों से धरना दिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि हमलोगों को यहां से विस्थापन किया जा रहा है। लेकिन लोडिंग पॉइंट में रोजगार नहीं दिया जा रहा है। धरना देने वालों में कुंदन पासवान, सोहन महतो,प्रीतम रवानी,लाटो भुइयां, मनोज भुइयां,प्रभु भुइयां,सूरज भुइयां,काजल देवी, मालो देवी, कल्याणी देवी, पदमा देवी, प्रतिमा देवी, सकीना खातून, आशा देवी, रीता देवी, समरी देवी, लक्ष्मी देवी, सरस्वती कुमारी आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...