उन्नाव, दिसम्बर 19 -- उन्नाव। नगर पालिका कार्यालय शुक्रवार दोपहर उस वक्त रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब आधा दर्जन से अधिक सभासद अधिशासी अधिकारी (ईओ) के खिलाफ भड़क उठे। बजट और विकास कार्यों को लेकर शुरू हुई नोकझोंक देखते ही देखते नारेबाजी और धरने में बदल गई। करीब डेढ़ घंटे तक पालिका परिसर में हंगामे का माहौल बना रहा। स्टेशन क्षेत्र की बदहाल सड़क के सुधार की मांग पर ईओ द्वारा बजट की कमी का हवाला दिए जाने से सभासद भड़क गए। उन्होंने नाला सफाई और नाइट स्वीपिंग पर हो रहे खर्च का हिसाब मांगा। जब ईओ ने जानकारी देने से 'अधिकार न होने' की बात कही तो सभासदों का गुस्सा फूट पड़ा। सभी ईओ कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए और ईओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थिति बिगड़ती देख अध्यक्ष पति प्रवीण मिश्रा 'भानू' मौके पर पहुंचे। उन्होंने सभासदों को समझाने और बैठक कर...