बेगुसराय, अगस्त 10 -- चेरियाबरियारपुर। संसार में मानव सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है। बेसहारा व बुजुर्गों की सेवा करने से जो पुण्य मिलता है, वैसा पुण्य प्रयागराज के महाकुंभ अथवा किसी धार्मिक कार्यक्रम के अनुष्ठान से भी नहीं मिल पाता है। ये बातें जन सुराज पार्टी के नेता सह जिले प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ.मृत्युंजय ने सकरबासा में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर सह चिकित्सीय परामर्श कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा जो लोग बुजुर्ग व बेसहारा लोगों की सेवा करते हैं, उन्हें अपने जीवन में कभी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता है। आगे भी ऐसे गरीब गुरबा तथा दलित महादलितों के मुहल्ले में शिविर लगाकर स्वास्थ्य जांच का कार्यक्रम जारी रहेगा। गरीबों और असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का काम है। मुफ्त स्वास्थ्य शिविर की सूचना पर अगल-बगल के मोहल्लों से खासकर महिलाओं...