गोपालगंज, अप्रैल 8 -- भोरे प्रखंड के जागीरदारी बगहवां गांव में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में बोले कथावाचक कथावाचक ने प्रवचन के दौरान श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे भोरे, एक संवाददाता। प्रखंड के जागीरदारी बगहवां गांव में नौ दिवसीय श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के छठे दिन प्रसिद्ध कथा वाचक पवन बिहारी शरण जी महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाई, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का अवतार धर्म की पुनः स्थापना के लिए हुआ था। अत्याचारी कंस के आतंक से मुक्ति दिलाने और भक्ति, प्रेम, करुणा और धर्म के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के लिए भगवान ने मथुरा में जन्म लिया। जब जब धरती पर पाप और अन्याय का अति हो जाता है,ईश्वर अवतरित होते हैं। भागवत कथा ...