नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Elon Musk: धरती पर इंसान से ज्यादा रोबोट दिखाई देंगे, यह किसी हॉलीवुड फिल्म की कहानी जैसी बात लग रही है, लेकिन एलन मस्क के मुताबिक आने वाले कुछ सालों में ऐसा होना संभव है। एक महत्वाकांक्षी भविष्य की कल्पना करते हुए टेस्ला सीईओ ने कहा कि जल्दी ही इंसानी रूप वाले रोबोट स्मार्टफोन की तरह आम हो जाएंगे। एक समय ऐसा होगा कि धरती पर इंसानों से ज्यादा मानवीय रोबोट होंगे। अपनी कंपनी के इस प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि अभी हम अपने तय समय से काफी पीछे चल रहे हैं। एक इंटरव्यू में अपनी बात रखते हुए मस्क ने कहा, "मुझे लगता है कि अगले साल के अंत तक हम आम जनता को मानवाकार रोबोट बेच रहे होंगे। मेरी भविष्यवाणी है कि इंसानों से ज्यादा रोबोट होंगे. धरती पर हर किसी के पास एक रोबोट होगा और हर कोई एक चाहेगा. कौन नहीं च...