रांची, अक्टूबर 3 -- तोरपा, प्रतिनिधि। दुर्गोत्सव के मौके पर गुरुवार की रात को तपकरा में नवयुवक दुर्गा पूजा समिति की ओर से भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सुदीप गुड़िया, झामुमो जिला अध्यक्ष जुबेर अहमद, भाजपा जिला अध्यक्ष चद्रशेखर गुप्ता, थाना प्रभारी नितेश गुप्ता, समिति के संरक्षक विजय पाढी, भारती केसरी, रामजी केसरी, अध्यक्ष नितीश केसरी ने दीप जलाकर किया। समिति की ओर से अतिथियों को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वहीं जुबेर अहमद ने समिति के सदस्यों को भव्य आयोजन के लिए सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि माता रानी सभी पर अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखें। निःस्वार्थ भाव से क्षेत्र की जनता की सेवा करते रहने की शक्ति प्रदान करें। इसके बाद बीएमजी ग्रुप के कलाकारों ने अपनी गायि...