चंदौली, जुलाई 4 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। जिले में एक सात जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जगह-जगह पौधरोपण का कार्यक्रम चल रहा है। गुरुवार को पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी स्थित शिव मंदिर परिसर में भदोही सांसद डॉ. विनोद बिंद ने पौध रोपण करने के साथ ही पौधों का वितरण किया। इस मौके पर काफी संख्या में लोगों ने धरती को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया। साथ ही नागरिकों को निशुल्क फलदार और छायादार पौधों का वितरण किया गया। सांसद डॉ. विनोद बिंद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे लगाने के साथ ही उनका संरक्षण भी उतना ही जरूरी है। स्वस्थ जीवन के लिए पेड़ों का होना बहुत जरूरी है। कहा कि हर किसी को एक पेड़ मां के नाम जरूर लगाना चाहिए। जैसे मां आपको छाया और जीवन देती है वैसे ही वृक्ष भी आपको फल और ऑक्सीजन देते हैउन्होंने वहां मौजूद ल...