लोहरदगा, अप्रैल 23 -- लोहरदगा, संवाददाता।विश्व पृथ्वी दिवस पर लोहरदगा में स्कूली बच्चों, शिक्षकों और पर्यावरण प्रेमियों ने धरती को हरा-भरा, सुंदर और सेहतमंद बनाने का संकल्प दोहराया। पेंटिंग और कविताओं के जरिए लोगों को संदेश दिया कि पृथ्वी की सुंदरता और यहां जीवन के लिए अनुकूल परिस्थियां आनेवाली पीढ़ियों के लिए बनी रहें, इसके लिए हमें अभी ही पर्यावरण संरक्षण के कार्यों को गति देनी होगी।मंजूरमती उच्च विद्यालय महादेव आश्रम में पृथ्वी दिवस के अवसर पर ग्लोबल वार्मिंग समस्या एवं समाधान थीम पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आठवीं से दसवीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दसवीं कक्षा की आरती उरांव, द्वितीय स्थान नौवीं की रोहिणी कुमारी और तृतीय स्थान पर अनुप्रिया मिंज और शशिकांत सिंह रहे। एमबी डीएवी...