सहरसा, दिसम्बर 14 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजेन्द्र मिश्र महाविद्यालय के पीजी समाजशास्त्र विभाग और पीजी इतिहास विभाग द्वारा प्रथम सेमेस्टर के आंतरिक परीक्षा के क्षमता वृद्धि अनिवार्य पाठ्यक्रम (एईसीसी वन) के अंतर्गत स्वच्छ भारत कार्यक्रम के तहत साफ सफाई और पौधरोपण किया गया। महाविद्यालय परिसर में साफ़ सफाई एवं पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प और जागरूकता कार्य किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते प्रधानाचार्य प्रो. गुलरेज रौशन रहमान ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना हमारा कर्तव्य है। हम धरती पर अतिथि के रूप में हैं। हमारा कार्य ऐसा होना चाहिए, जिससे हमारा यह धरती, यह पृथ्वी सुंदर बने। हमें समाज, महाविद्यालय परिसर को भी साफ सुथरा रखना है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने छात्र एवं छात्राओं को अपने समाज, अपने आस- पड़ोस, अपने घ...