भभुआ, अगस्त 2 -- कजरारे बादल, रिमझिम फुहारो और पक्षियों के कलरव मस्ती के बीच गाए सावन गीत दिलकश और माधुर्य से परिपूर्ण माहौल में बच्चियों ने मेहंदी प्रतियोगिता में लिया भाग (युवा पेज) भभुआ। कजरारे बादलों ने आसमानों पर डेरा जमा लिया है। रिमझिम फुहारों और पक्षियों के कलरव मस्ती का माहौल छाने लगा है। धरती चुनर धानी छोड़ हरे लिबास में लिपट गई है। गांव की माटी की सोंधी महक बारिश की बूंदों को पाकर हवा में ऐसी घुल रही है कि मन मल्हार होने लगा है। ऐसे ही दिलकश और माधुर्य से परिपूर्ण माहौल में शनिवार को कुदरा के लालापुर स्थित पाराडाइज चिल्ड्रेन एकेडमी में हरित दिवस पर धरती की हरियाली के लिए रंगमंच से पेश गीत की धुन पर नन्हे-मुन्नों के पांव खूब थिरके। कक्षा नर्सरी से सप्तम के छात्र-छात्राओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। कक्षा चार से सात तक की बच्चियों ने ...