नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। इंदिरापुरम स्थित भारत विकास परिषद की मुख्य शाखा द्वारा नगर निगम बालिका विद्यालय मकनपुर में संस्कार प्रकल्प के तहत मंगलवार को महा समूहगान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 900 छात्राओं ने सामूहिक रूप से धरती की शान तू है गीत गाया। इसका उद्देश्य छात्राओं में आत्मविश्वास और आत्मबल को जगाना रहा, ताकि छात्राएं हर कठिन कार्य को सरलता से पूरा कर सकें। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या अनीता वशिष्ठ, मंजू शर्मा, कविता और संगीत अध्यापिका निति गोयल सहित अन्य लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...