प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 23 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के मीराभवन स्थित वीएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस पर कार्यक्रम हुआ। इस दौरान नौनिहाल साहस, शौर्य, तनिष्का, ओम, आराध्या, उन्नति, अग्रिमा, आस्मी, शिवाय, आशी, आदि पृथ्वी, वृक्ष और प्राकृतिक तत्वों की वेशभूषा में सजे नजर आए। बच्चों ने शानदार नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और प्रकृति प्रेम का संदेश दिया गया। निदेशिका अलका सिंह और राकेश सिंह ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार बनने का आह्वान करते हुए कहा कि धरती हमारी धरोहर है। इसके संरक्षण का दायित्व हम सबका है। छोटे-छोटे प्रयासों से ही हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और हरा-भरा भविष्य गढ़ सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...