साहिबगंज, जून 17 -- साहिबगंज। भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय, धरती आभा जनभागीदारी अभियान एवं महिला, बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिले में व्यापक स्तर पर आधार कैम्प का आयोजन शुरू किया गया है। यह अभियान जिले के आठ प्रखंडों के 39 पंचायतों में शुरू हो चुका है। आगामी 16 जून से 11 अगस्त 2025 तक जिले के कुल 162 पंचायतों में इसका विस्तार किया जाएगा।प्रत्येक पंचायत में पांच दिनों तक चलने वाला यह कैम्प समाज के अंतिम व्यक्ति तक आधार पंजीकरण, सुधार व अपडेट की सुविधाएं पहुंचाने के लिए समर्पित है। इसका उद्देश्य विशेष रूप से जनजातीय एवं हाशिए पर रह रहे समुदायों को सरकारी योजनाओं से जोड़ना है। इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, पोस्टल बैंक मैनेजर एवं जिला परियोजना पदाधिकारी की उपस्थिति में सभी प्र...