लातेहार, जून 20 -- लातेहार, प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृष्ट अभियान के तहत लातेहार जिले के सभी प्रखंडों के दर्जनों पंचायतों में जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन किया गया है। इस शिविर में 15,800 से अधिक आवेदन मिले हैं। जानकारी देते हुए डीसी उत्कर्ष गुप्ता ने बताया कि भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की इस पहल के तहत 15 जून से 30 जून तक जिले के दूर-दराज के जनजातीय गांवों में विभिन्न केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और पात्र लाभुकों को इसका लाभ भी दिलाया जा रहा है। शिविर में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मनरेगा, आयुष्मान भारत कार्ड, जनधन खाता, श्रमिक कार्ड समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाएं शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...