धनबाद, जून 24 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन ने सोमवार को धरती आबा जन भागीदारी अभियान को लेकर सभी बीडीओ के साथ ऑनलाइन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिले में 30 जून तक इसका आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह एवं अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों तक केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सात दिनों में अबतक जिले में 30 हजार आवेदन आए हैं। शिविरों में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह एवं अनुसूचित जनजाति के योग्य लाभुकों को आधार कार्ड पंजीकरण, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम जनधन योजना समेत राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना तथा अधिक से अधिक संख्या में लोगों को ला...