चतरा, जून 23 -- गिद्धौर प्रतिनिधि प्रखंड के पहरा पंचायत में सोमवार को धरती आबा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में अंचल प्रशासन के द्वारा राजस्व शिविर भी आयोजित की गई। शिविर में कई लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जबकि कई लाभुकों का राशन कार्ड में शुद्धिकरण किया गया। जबकि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी गई। शिविर में मौजूद ग्रामीणों को नशा से मुक्ति की शपथ दिलायी गयी। इस प्रकार राजस्व शिविर में खतियान, दाखिल खारिज, राजस्व रशीद की आवेदन प्राप्त हुआ। वहीं दूसरी ओर राजद के प्रखंड अध्यक्ष कमलेश कुमार रजक व कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष महावीर दांगी ने बीडीओ राहुल देव पर मनमानी करने व कार्यक्रम की जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है। इसकी शिकायत डीसी से करते हुए बीडीओ पर कार्रवाई करने की मांग किया है...