बोकारो, नवम्बर 10 -- बोकारो ,प्रतिनिधि। भगवान बिरसा मुंडा समिति की ओर से आगामी 15 नवंबर को धरती आबा वीर बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती धूमधाम से मनाने की तैयारी जोरों पर है। समिति के अध्यक्ष योगो पूर्ती की अध्यक्षता में सेक्टर-12 स्थित आसस विद्यालय प्रांगण में बैठक की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार भी बिरसा चौक स्थित वीर बिरसा मुंडा की प्रतिमा स्थल पर भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्ष योगो पूर्ती ने बताया इस वर्ष विशेष अवसर पर आदिवासी समाज के मांझी, नायके, पहन, दियूरी, लेखक, कलाकार, ओलचिकी लिपि प्रचारक, सांस्कृतिक ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी व समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार सुबह 9:30 बजे आदिवासी रीति-रिवाजों के साथ भगवान बिरसा मुंडा की पूजा-अर्चना से...