गढ़वा, नवम्बर 15 -- कांडी, प्रतिनिधि। जल, जंगल, जमीन की रक्षा व मातृभूमि के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले महान जननायक धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150वीं जयंती व झारखंड राज्य की स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांडी इकाई ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की छात्राओं के लिए रक्त जांच शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि कांडी थाना की एसआई जुली टुडू व अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रिंस कुमार सिंह सहित शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा, युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद व विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। मौके पर एसआई जुली ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का जीवन सबों के लिए प्रेरणास्रोत है।

हिंद...