लातेहार, नवम्बर 15 -- लातेहार, संवाददाता। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष पर शुक्रवार को टाउन हॉल, लातेहार में भव्य विकास मेला का आयोजन किया गया। जिले में स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक मनिका रामचंद्र सिंह, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रवेश अग्रवाल और जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक रामचंद्र सिंह ने अपने संबोधन में भगवान बिरसा मुंडा को आदिवासी अस्मिता और संघर्ष का प्रतीक बताते हुए कहा कि विकास मेला शासन की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का उत्कृष्ट माध्यम है। उन्होंने जिले के सर्वांगीण विकास में सभी के सहयोग की अपील की। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता ने...