रांची, दिसम्बर 18 -- तोरपा, प्रतिनिधि। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के अवसर पर एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित वीर बिरसा मुंडा साइक्लोथोन का गुरुवार को भव्य शुभारंभ किया गया। शौर्य के कदम, क्रांति की ओर थीम पर आधारित इस कार्यक्रम का उद्घाटन संत जोसेफ कॉलेज, तोरपा परिसर में आयोजित समारोह के साथ हुआ। भगवान बिरसा मुंडा के विचारों और उनके संघर्ष को देशभर तक पहुंचाने के उद्देश्य से निकली इस साइकिल यात्रा को मुख्य अतिथि एसपी मनीष टोप्पो एवं कर्नल सुदीप सिन्हा ने झंडा दिखाकर रवाना किया। समारोह को संबोधित करते हुए एसपी मनीष टोप्पो ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा ने अपने अल्प जीवन में अदम्य साहस और पराक्रम से अंग्रेजी हुकूमत की नींव हिला दी थी। मात्र 25 वर्ष की उम्र में उन्होंने जो संघर्ष किया, वह आज भी...