चक्रधरपुर, जून 26 -- चक्रधरपुर । भारत सेवाश्रम संघ चक्रधरपुर द्वारा संचालित बंदगांव प्रखंड चम्पावा पंचायत कुंद्रुगुटु प्रणवानंद विद्यामंदिर में बुधवार को धरती आबा जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविर का आयोजन किया गया। पश्चिमी सिंहभूम जिला उपयुक्त के सहमति से भारत सेवाश्रम संघ जमशेदपुर के चक्रधरपुर इकाई के तत्वाधान में आयोजित शिविर में पंचायत के सेंगरा, हेसाडीह, कोपा, लोटा,जेराकेल इत्यादि सुदूरवर्ती 7 , 8 गांव के लोगों को आधार नामांकन, जाति और अधिवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत कार्ड, वृद्धापेंशन इत्यादि के बारे में जागरूक किया गया। प्रमाण पत्र की आवश्यकता, इसके लाभ और प्रमाण पत्र बनाने की विधियों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई एवं जागरूक किया गया। इस शिविर में जाति प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र इत्यादि से संबंधित 65 लोगो...