पलामू, जून 14 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। भारत सरकार के जनजातिय कार्य मंत्रालय के तहत धरती आबा जन भागीदारी अभियान सह जागरुकता कार्यक्रम 15 से 30 जून तक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। पलामू की उपायुक्त समीरा एस ने कहा कि यह अभियान जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में चलाया जायेगा। राष्ट्रव्यापी जागरूकता और लाभ अभियान के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के पीवीटीजी लाभुकों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में पहल की जाएगी। इसके लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों के पंचायतों में शिविर लगाया जाएगा। पीवीटीजी पंचायत में भारत सरकार के लाभकारी योजना से जोड़ने एवं उसकी जानकारी प्रत्येक लाभुकों तक पहुंचाने की पहल की जानी है। उपायुक्त ने इसके लिए नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करते हुए शिविर आयोजन की पंचायतवार तिथि निर्धारित की है। उन्होंने ...