कोडरमा, जून 22 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के अंतर्गत शनिवार को प्रखंड मरकच्चो के ग्राम नवडीहा (फुटलाही) में एक दिवसीय बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना था। स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगाए गए शिविर में 85 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क दवाएं प्रदान की गईं। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, मुखिया शोभा देवी, कनीय अभियंता शिव शंकर यादव, डा. दिनेश कुमार, मिथलेश यादव, राजेश कुमार, जावेद अली, लेखराज दास, दीपक कुमार, कमल कुमार, श्यामसुंदर प्रसाद, किशोर यादव, दिलीप महतो समेत क...