गुमला, जुलाई 9 -- रायडीह, प्रतिनिधि। उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने बुधवार को रायडीह प्रखंड के ऊपर खटंगा स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित धरती आबा जन भागीदारी शिविर का निरीक्षण किया। इन शिविरों का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने गोद भराई एवं अन्न प्राशन जैसे सामुदायिक आयोजनों में भाग लेकर गर्भवती महिलाओं को संतुलित पोषण, साफ-सफाई और सुरक्षित संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूक किया। उन्होंने मूंगा साग के उपयोग को जरूरी बताते हुए इसे हीमोग्लोबिन बढ़ाने में सहायक बताया। उपायुक्त ने उपस्थित महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर अस्पताल में प्रसव के लिए प्रेरित किया। शिविर में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, आयुष्मान भारत, मनरेगा, पे...