किशनगंज, जून 19 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। धरती आबा जनभागीदारी अभियान योजना के तहत किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के आवासित अनुसूचित जनजातीय बहुल गांवों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। धरती आबा जनभागीदारी अभियान योजना 15 से 30 जून 2025 तक राष्ट्रीय स्तर पर मिशन मोड में संचालित की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य अनुसूचित जनजातीय समुदायों को सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ सुलभ कराना एवं उनके अधिकारों एवं कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक बनाना है। इस अभियान के तहत किशनगंज जिला अन्तर्गत पोठिया प्रखंड के 04 पंचायतों के चयनित 05 ग्रामों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। कोल्था पंचायत: मरिया गांव, उदगरा पंचायत: हल्दा गांव, टिपीझारी पंचायत: फाटीपोखर एवं पनासी गांव, मिर्जापुर पंचायत: पोखरियां गांव में इन शिविरों का आयोजन जि...