लोहरदगा, जून 11 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले के सभी पंचायतों में 15 से 30 जून तक धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना के तहत शिविर लगेगा। जनजातीय बहुल गांव के क्षेत्रों में अभियान चलाया जाना है। उनमें कुल 66 पंचायतो में से 63 पंचायत जो कि जनजातीय बहुल हैं। अभियान के तहत आकांक्षी जिलों में 63 हज़ार से अधिक जनजातीय बहुल गांवों को आच्छादित करना है। अभियान के तहत कुल 17 मंत्रालयों के समन्वित प्रयासों से 25 योजनाओं पर ध्यान केन्द्रित किया जायेगा। बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा, आजीविका आदि में महत्वपूर्ण कमियों को समाप्त करना और जनजातीय क्षेत्रों और समूहों के समग्र और सतत विकास को सुनिश्चित करना है। अभियान के तहत लोहरदगा जिले में कुल 205 गांवों को पंचायतवार चिन्हित किया गया है। जिसमें कुल 63 पंचायत समाहित है। इसके अंतर्गत 50 प्रतिशत य...