दुमका, जुलाई 12 -- रामगढ़, प्रतिनिधि। उपायुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा के आदेश पर प्रखंड के धोबा पंचायत भवन में शुक्रवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जनजाति विकास मंत्रालय द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से वृद्धा पेंशन, विधवा पैंशन, दिव्यांग पेंशन, मनरेगा अंतर्गत जांब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, शौचालय, स्वास्थ्य बीमा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, सिकल सेल टेस्टिंग, मिशन इन्द्र धनुष सहित केन्द्र प्रायोजित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए मुखिया ज्योति देवी ने बताया कि ग्रामीण संबंधित विभाग से लाभ हेतु आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि पूर्व ...