कोडरमा, जून 21 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं प्रधानमंत्री आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के तहत शनिवार को प्रखंड अंतर्गत डगरनवा पंचायत के फुटलहिया गांव में विकास शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीडीओ हुलास महतो सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। शिविर में जाति, आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, पीएम मातृ वंदना योजना, जनधन योजना, स्टैंड अप इंडिया, पीएम विश्वकर्मा योजना, केसीसी, पीएम किसान, मनरेगा और सर्वजन पेंशन जैसी योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। कई मामलों में ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया गया। ग्रामीणों को मनरेगा जॉब कार्ड वितरित किए गए। वहीं कई लाभुकों के जनधन खाते खोले गए और बीमा भी कराया गया। शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ मुफ्त दवाओ...