लातेहार, जून 18 -- चंदवा, प्रतिनिधि। बनहरदी पंचायत सचिवालय प्रांगण में बुधवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत जनजाति वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बीडीओ चंदन प्रसाद , मुखिया रमेश उरांव ने दीप जलाकर किया। इस दौरान धरती आबा जनजतीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत प्रखंड में अंत्योदय मिशन डाटा में चयनित जनजाति बाहुल्य क्षेत्र डडेया व रेंची गांव के ग्रामीणों के लिए बनहरदी पंचायत भवन में कई विभागों से संबंधित गतिविधियों के लिए शिविर आयोजित किया गया। हालांकि भारी बारिश के बीच ग्रामीणों की उपस्थिति शिविर में कम ही रही। बावजूद तीनों ग्राम से आये दर्जनों ग्रामीणों ने शिविर में अपने अपने आवेदन जमा किये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...