चतरा, जून 24 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। राज्य सरकार के निर्देश पर प्रखंड में अलग-अलग तिथियों पर धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार को प्रखंड के डुमरवार पंचायत एवं बरूरा पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों को स्वास्थ्य की जांच किया गया और नि:शुल्क दवाइयां दी गई। इसके अलावा अनूसूचित जनजाति परिवारों और आदमी जनजाति परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। इसके अलावा ग्रीन राशनकार्ड, बाल विकास परियोजना का लाभ, मुख्य मंत्री पशुधन योजना, मनरेगा योजना, आधार कार्ड सुधार व नया बनाना, जमीन संबंधी सभी तरह के मामले को शिविर के माध्यम से निपटाया जा रहा है। इस मौके पर अंचलाधिकारी विकास कुमार टुडू, बरूरा पंचायत के मुखिया मनीष सिंह, डुमरवार पंचायत मुखिया पति रामजी पासवान,...