लातेहार, अगस्त 25 -- लातेहार ,प्रतिनिधि। डीसी उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में मत्स्य विभाग, लातेहार का केन्द्र प्रायोजित योजना प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अन्तर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लाभुकों का चयन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना अन्तर्गत धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए दो पहिया वाहन आईस बॉक्स सहित 02 इकाई एवं तीन पहिया वाहन आईस बॉक्स सहित 01 इकाई किया गया एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए लाभुकों का चयन दो पहिया वाहन आईस बॉक्स सहित 18 इकाई, तीन पहिया वाहन आईस बॉक्स सहित 23 इकाई, छोटे आकार का आरएएस 22 इकाई, बॉयोफ्लॉक तालाब का निर्माण 35 इकाई, नये ग्रो-आउट तालाब 5 इकाई एवं रियरिंग तालाब का निर्माण 02 इकाई का किया गया है। उक्त योजना अ...