कोडरमा, जून 19 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। प्रखंड मरकच्चो के ग्राम डगरनवा में बुधवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान योजना के अंतर्गत एकदिवसीय विकासात्मक शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य अनुसूचित जनजाति समुदाय को केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ गांव स्तर पर पहुंचाना था। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलास महतो, एलडीएम विमलकांत झा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने शिविर में भाग लिया और मौके पर ही अनेक लाभुकों को योजनाओं से जोड़ा गया। शिविर में ऑनस्पॉट आवेदन की स्वीकृति के साथ लाभ वितरण भी किया गया। मनरेगा जॉब कार्ड, जनधन खाते, और बीमा योजनाएं चालू की गईं। स्वास्थ्य जांच के उपरांत मुफ्त दवाएं वितरित की...