देवघर, जून 21 -- देवीपुर, प्रतिनिधि। देवीपुर प्रखंड में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत 15 से 30 जून तक विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आदिवासी बाहुल्य गांवों में कैंप का आयोजन विभिन्न योजनाओं से जोड़ने और जागरूक करने के लिए किया जा रहा है। इसके तहत देवीपुर प्रखंड में शुक्रवार से कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड अंतर्गत कुल ग्राम उत्कर्ष अभियान प्रखंड के 28 ग्रामों का चयन किया गया है। जहां धरती आबा जनजातीय अंतर्गत विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए ग्राम/क्लस्टरवार शिविर की तिथि, प्रतिनियुक्त कर्मी व स्थान निर्धारण कर किया जाना है। इस अवसर पर कुबरी व अमबीहा, बारावा, अंरजा में कैंप लगाया गया। प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा आधार, जाति, आवासीय, राशन कार्ड, पोषण अभियान, पीएम मातृत्व वंदना योजन, मुद्रा लोन, जन-धन योजना, जल जीवन म...