देवघर, जून 22 -- देवघर, प्रतिनिधि। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में रविवार को पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान की तैयारियों व किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने जनजातीय बहुल गांवों में 15 जून से 30 जून तक आयोजित होने वाले शिविर के सफल संचालन को लेकर जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इस दौरान डीसी ने आयोजित कैंप में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन गति को तेज करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही उन्होंने संबंधित प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया कि पीएम जनमन एवं धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर अनुसूचित जनजाति के सदस्यों को सरकार के लोक कल्याणकारी योजनाओं यथ...